विज्ञापन

Israel Hamas War: हमास के द्वारा रफा में इजरायली सैनिकों पर हुआ अटैक, विस्फोट में 8 सैनिकों की हुई मौत

इजरायली रक्षा बलों ने कहा है कि दक्षिणी गाजा पट्टी के शहर रफा में हुए विस्फोट में उसके आठ सैनिक मारे गए हैं।

यरूशलम : इजरायली रक्षा बलों ने कहा है कि दक्षिणी गाजा पट्टी के शहर रफा में हुए विस्फोट में उसके आठ सैनिक मारे गए हैं। आईडीएफ के बयान का हवाला देते हुए बताया कि शनिवार को नामर लड़ाकू इंजीनियरिंग वाहन (सीईवी) के अंदर हुए विस्फोट में आठ सैनिक मारे गए। सैनिक रफा के उत्तर पश्चिमी जिले में हमास के खिलाफ अभियान के लिए एक काफिले में आगे बढ़ रहे थे। इजरायली सैनिकों ने इस दौरान करीब 50 फिलिस्तीनी बंदूकधारियों को मार गिराया। आईडीएफ ने कहा कि काफिला एक इमारत की ओर बढ़ रहा था, इसी दौरान नामर सीईवी में एक बड़ा विस्फोट हुआ। यह वाहन काफिले में पांचवें नंबर पर था। जांच के नतीजों से यह पुष्टि नहीं हो पाई कि विस्फोट पहले से लगाए गए बम के कारण हुआ या हमास ने कोई विस्फोटक लगाया था। शनिवार को आईडीएफ के बयान के अनुसार, रफा में इजरायली सैनिकों ने खुफिया जानकारी के आधार पर फिलिस्तीनी आतंकवादियों के बुनियादी ढांचे पर छापा मारा, आतंकवादियों को मार गिराया और जमीन के ऊपर और नीचे बड़ी मात्रा में हथियार बरामद किए।

Latest News