विज्ञापन

Train में आग लगने की फैली अफवाह; मची अफरा तफरी, 2 युवकों ने गंवाई जिंदगी

सोनीपत जिले के हरसाना रेलवे स्टेशन पर दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई।

सोनीपत: जिले के हरसाना रेलवे स्टेशन पर दो युवकों की ट्रेन की चपेट में आने से दर्दनाक मौत हो गई। जीआरपी पुलिस ने दोनों शवों को कब्जे में लेकर में सिविल अस्पताल पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस के मुताबिक सचखंड एक्सप्रेस ट्रेन में आग की झूठी अफवाह फैल गई।

आनन फानन में किसी ने ट्रेन की चेन खींच दी। ट्रेन में सवार कुछ लोग नीचे उतरने लगे। इस दौरान दूसरी तरफ से आ रही ट्रेन की चपेट में आने से मौके पर ही दोनो युवकों की मौत हो गई.. GRP में तैनात ASI अजय ने बताया कि हरसाना के खेतों में कहीं आग लगी हुई थी किसी ने आग लगने का लगने का जिक्र किया।

ट्रेन में सवार लोगों ने सोचा कि ट्रेन आग लगने की बात हो रही हैं। लोग डर गए जबकि यह सच नहीं था केवल अफवाह थीं। पुलिस ने बताया कि एक युवक की पहचान पुंडरी निवासी मयंक के रुप में हुईं। लेकिन अभी दूसरे मृत व्यक्ति की पहचान नहीं हुईं है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Latest News