विज्ञापन

यमुनानगर में युवक व युवती से साइबर ठगों ने दो लाख 93 हजार रुपए ठगे

निजी कंपनी में नौकरी करने वाली युवक व युवती को साइबर ठगों ने फंसा लिया।

- विज्ञापन -

यमुनानगर: निजी कंपनी में नौकरी करने वाली युवक व युवती को साइबर ठगों ने फंसा लिया। उनसे दो लाख 93 हजार रुपए की ठगी कर ली गई। दोनों मामलों में साइबर क्राइम थाना पुलिस ने केस दर्ज किया है। लक्ष्मी नगर कालोनी निवासी जतिन ने बताया कि वह सोनीपत में निजी नौकरी करता है। उसके पास आठ जून को वाट्सएप पर मैसेज आया। जिसमें पार्ट टाइम जाब चैट सर्विस कंपनी के बारे में लिखा गया था।


इसके बाद गूगल मैप पर कुछ लोकेशन के लिंक भेजे गए। उन्हें रेटिंग करने के बारे में कहा गया। इस लालच में लिंक पर रेटिंग दी गई। जिससे 450 रुपए वापस मिले। इसके बाद टेलीग्राम पर लिंक भेजा गया। जिसमें इन्वेस्ट कर अधिक रुपए कमाने का लालच दिया गया। ठगों की बातों में आकर 5500 रुपए जमा करा दिए। फिर दस हजार रुपए जमा कराए। इस तरह से अलग-अलग कर उनसे एक लाख नौ हजार रुपए जमा कराए। बाद में उससे 80 हजार रुपए की और मांग की गई। ठगी का अहसास होने पर रुपए वापस मांगे तो नहीं दिए गए। जिस पर उन्होंने 1930 नंबर पर काल कर शिकायत दर्ज कराई।

- विज्ञापन -

Latest News