विज्ञापन

यमुनानगर: पुलिस ने पकड़ा शराब से लदा कैंटर…एक ही परमेट पर लगा रहा था दो चक्कर, गोदाम के मुंशी सहित ड्राईव गिरफ्तार

पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से दबिश देकर पृथ्वी का माजरा गांव के समीप केंटर में लदी शराब की करीब 1200 पेटी देसी शराब को अपने कब्जे में ले लिया है।

यमुनानगर(हरीश कोहली) : पुलिस और आबकारी विभाग ने संयुक्त रूप से दबिश देकर यमुनानगर के माजरा गांव के समीप केंटर में लदी शराब की करीब 1200 पेटी देसी शराब को अपने कब्जे में ले लिया है। आरोप है कि जिस परमेट के आधार पर केंटर शराब लेकर जा रहा था वह 2 बजे खत्म हो गया था जबकि ट्रक साढे पांच बजे शराब लेकर जा रहा था।

जांच के दौरान पुलिस को ट्रक के अंदर एक अन्य नंबर प्लेट भी बरामद हुई। जिसके बाद पुलिस ने 420 और अन्य संगीन धाराओं में केस दर्ज कर दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है। पकड़े गए लोगो में एक ट्रक ड्राईवर तो दूसरा गोदाम को मुंशी बताया जा रहा है। पुलिस के अनुसार यह लोग एक ही परमेट पर दो चक्कर लगा रहे है जिसकी जांच पुलिस और आबकारी विभाग कर रहा है।

Latest News