विज्ञापन

महेंद्रगढ़:गैस सिलेंडर लीक होने से लगी आग, हादसे में एक परिवार के 4 लोगों की हुई मौत,गांव में गमगीन माहौल

19 जून को गैस लीक होने से लगी आग से एक ही परिवार के चार लोग माता-पिता और बेटा-बेटी की झुलसने से मौत हो गई।

महेंद्रगढ़: जिले के गांव खुडाना बास की ढाणी खड़गवान में 19 जून को गैस लीक होने से लगी आग से एक ही परिवार के चार लोग माता-पिता और बेटा-बेटी की झुलसने से मौत हो गई। शनिवार को रोहतक पीजीआई में माता-पिता और बेटे ने दम तोड़ा दिया वहीं बेटी भी आज सुबह मौत से हार गई।

चारों का आज एक चिता ही पर लिटा कर दाह संस्कार किया गया, गांव में गमगीन माहौल बना हुआ है। महेंद्रगढ़ के गांव खुडाना बास की ढाणी खड़गवान में 19 जून की सुबह एक गैस सिलेंडर लीकेज होने का मामला सामने आया था। जिसमे गैस की सफाई करने के बाद जैसी ही गैस को चालू किया गया था तो रसोई में फैली गैस में आग लग गई। जिसमें एक ही परिवार के चार लोग झुलस गए थे।

जिन्हे प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर कर दिया गया था। लेकिन आज चारों की मौत हो गई। ग्रामीणो ने बताया कि विजेंद्र राजस्थान में प्राइवेट शिक्षक था और उसकी पत्नी मंजू भी वहीं आंगनबाड़ी वर्कर थीं। वे अपने दोनों बच्चों रोहित और चंचल के साथ 10 दिन पहले ही गांव में छुट्टी मनाने आए थे। पूरा परिवार एक साथ ऐसे खत्म हो जाएगा,ऐसा किसी ने सोचा नहीं था। इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे गांव में मातम छाया हुआ है।

Latest News