विज्ञापन

शॉट सर्किट के वजह से गुरु कृपा फ्रिज की फैक्ट्री में लगी भीषण आग, एक गाड़ी सहित लाखों का सामान जलकर हुआ राख

कुरुक्षेत्र के शाहाबाद लाडवा रोड पर स्थित गुरु कृपा फ्रिज की फैक्ट्री में देर रात शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मी फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे और कड़ी मसकद के बाद आग पर काबू पाया।

कुरुक्षेत्र(विक्रम सिंह) : जिले के शाहाबाद लाडवा रोड पर स्थित गुरु कृपा फ्रिज की फैक्ट्री में देर रात शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई। सूचना मिलते ही दमकल विभाग के कर्मी फायर ब्रिगेड की गाड़ी लेकर मौके पर पहुंचे और कड़ी मसकद के बाद आग पर काबू पाया। लेकिन जब तक आग पर काबू पाया जाता तब तक फैक्ट्री में रखा सारा सामान और फैक्ट्री के अंदर खड़ी एक गाड़ी जलकर राख हो चुके थी। फैक्ट्री मालिक ने जानकारी देते हुए बताया कि वह रात को फैक्ट्री को बंद करके अपने घर चले गए थे।

जिसके बाद देर रात को सूचना मिली कि उसकी फैक्ट्री में अचानक से आग लगी है। जिसकी वजह से फैक्ट्री में रखा सारा सामान और फैक्ट्री के अंदर खड़ी एक गाड़ी भी जलकर राख हो गई है। जिससे उसका लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। मौके पर पहुंचे पुलिस अधिकारी ने महेश कुमार ने बताया कि गुरु कृपा फ्रिज की फैक्ट्री में देर रात शॉर्ट सर्किट की वजह से आग लग गई जिससे कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया है। लेकिन आग इतनी भीषण थी कि उसके पूरे फैक्ट्री अपने चपेट में ले लिया। जिससे फैक्ट्री में रखा लाखो का सामान जलकर राख हो गया। उन्होंने कहा कि फैक्ट्री मालिक की शिकायत के आधार पर आगे की कार्यवाही की जाएगी।

Latest News