सोनीपत : हरियाणा के सोनीपत जिले से एक दर्दनाक घटना का मामला सामने आया है। आपको बता दें कि, गन्नौर प्रजापति मोहल्ले में एक महिला अपने घर के बारह गली में झाड़ू लगाकर सफाई कर रही थी और तभी अचानक से एक सांड ने उस पर जानलेवा हमला कर दिया। बता दे कि यह सारी घटना सीसीटीवी कैमरे में भी रिकॉर्ड हुई है।
आप तस्वीरों में देख सकते है कि एक सांड तेज गति से दौड़ता हुआ महिला की तरफ आता है और उसको 2 टक्कर मारते हुए गंभीर रूप से घायल कर देता है। जिस के बाद उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। फिलहाल महिला की हालत खतरे से बाहर बताई गई है लेकिन सिर में चोट लगने से उसको पांच टांके भी लगे हैं।