विज्ञापन

Ayushman Card धारकों झेलनी पड़ेगी परेशानी, प्राइवेट अस्पतालों ने सरकार को 5 July तक दिया अल्टीमेटम

मरीजों को अब प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवाने के लिए 5 जुलाई तक इंतजार करना पड़ सकता है।

कुरुक्षेत्र: आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज करवाने वाले मरीजों को अब प्राइवेट अस्पतालों में इलाज करवाने के लिए 5 जुलाई तक इंतजार करना पड़ सकता है। प्राइवेट अस्पताल संचालकों ने सरकार को 5 जुलाई तक का अल्टीमेटम दिया है। यदि 5 जुलाई तक सरकार आयुष्मान योजना के तहत किए गए इलाज की बकाया राशि जो कि लगभग 20 करोड रुपए है उसका भुगतान कर देती है तो वह इस योजना के तहत आने वाले मरीजों का इलाज जारी रखेंगे।

प्राइवेट अस्पताल संचालकों द्वारा आईएमए के बैनर तले सरकार को दिए गए इस अल्टीमेटम के बाद स्वास्थ्य विभाग ने हरकत में आते हुए आईएमए से बातचीत कर एक कमेटी का गठन किया है। यह कमेटी आईएमए से तालमेल बिठाकर सरकार को रिपोर्ट भेजी ताकि प्राइवेट हॉस्पिटलों के बिलों का भुगतान किया जाए। ऐसे में बड़ी खबर यह है कि कम से कम 5 जुलाई तक तो प्राइवेट अस्पतालों में आयुष्मान योजना के तहत मुफ्त इलाज करने वाले मरीजों को परेशानी झेलनी पड़ेगी। ऐसे में अगर सरकार ने 5 जुलाई तक प्राइवेट अस्पताल संचालकों की मांग को पूरा नहीं किया तो यह परेशानी 5 जुलाई से आगे भी बढ़ सकती है।

Latest News