मुंबई : दक्षिण भारतीय फिल्मों के जानेमाने निर्देशक एटली, कमल हासन और सलमान खान को लेकर फिल्म बना सकते हैं। वर्ष 2023 में एटली ने शाहरूख खान को लेकर सुपरहिट फिल्म जवान बनाई थी। एटली ने अपनी आने वाली फिल्म की तैयारियां शुरू कर दी हैं। कहा जा रहा था कि एटली यह फिल्म सलमान खान और रजनीकांत को लेकर बना सकते हैं। अब कहा जा रहा है कि सलमान के साथ इस फिल्म में कमल हासन होंगे।
एटली अपनी अगली फिल्म भी कुछ इसी तरह प्लान कर रहे हैं, जो बॉक्स ऑफिस पर और बड़ी साबित हो। कहा जा रहा है कि एटली पिछले कुछ महीनों से सलमान खान और कमल हासन दोनों ही सुपरस्टार्स के साथ बातचीत कर रहे हैं। सलमान खान और कमल हासन दोनों को ही फिल्म का आइडिया पसंद आया है। बताया जा रहा है कि इस महीने के आखिर में नरेशन है, जैसे ही नरेशन पूरा हो जाएगा, यानी दोनों ही सुपरस्टार्स कहानी सुन लेंगे उसके बाद पेपरवर्क होगा।