इस्लामाबाद: पाकिस्तान में पेशावर के बाचा खान अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर गुरुवार को उतरते समय रियाद से आ रहे सऊदी एयरलाइंस के एक विमान में आग गयी। राहत की बात यह रही कि सभी यात्रियों तथा चालक दल के सदस्यों को तुरंत सुरक्षित बाहर निकाल लिया गया। सीएए के प्रवक्ता सैफुल्ला के अनुसार हवाई यातायात नियंत्रकों ने लैंडिंग के दौरान विमान के बाएं लैंडिंग गियर से धुआं और आग की लपटें निकलते देखीं। इसके बाद उन्होंने पायलटों को सतर्क कर दिया गया और उसी समय हवाई अड्डे पर आग और बचाव सेवाओं को सूचित किया।