विज्ञापन

पुलिस की मुस्तैदी के चलते अमृतसर में गैंगवार टली, 6 गिरफ्तार

पुलिस की मुस्तैदी के चलते अमृतसर में होने वाली एक गैंगवार टल गई है। पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है।

अमृतसर: पुलिस की मुस्तैदी के चलते अमृतसर में होने वाली एक गैंगवार टल गई है। पुलिस ने 6 अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पकड़े गए आरोपियों से तीन पिस्टल और कारतूस बरामद किए गए हैं। पकड़े गए आरोपी अपने विरोधी गुट पर जानलेवा हमला करने की तैयारी में थे। आरोपियों ने गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साले गुरिदंरपाल उर्फ गोरा भाऊ की हत्या करनी थी। आरोपियों की गिरफ्तारी का खुलासा पुलिस कमिश्नर रणजीत सिंह ढिल्लों ने शुक्रवार को प्रैस कांफ्रैंस के दौरान किया है।

उन्होंने बताया है कि थाना इस्लामाबाद की पुलिस द्वारा वीरवार की रात को कार्रवाई करते हुए राहुल उर्फ रोला निवासी छोटा हरिपुरा, करन सिंह उर्फ टिंडा निवासी छोटा हरिपुरा, सुखदीप सिंह उर्फ गोरी निवासी एकता नगर भूतनपुरा, अभय शर्मा निवासी नीवीं आबादी किशनकोट इस्लामाबाद, राघव निवासी इस्लामाबाद, रमेश उर्फ अरूण निवासी एकता नगर छोटा हरिपुरा को गिरफ्तार किया है आरोपियों के कब्जे से 32 बोर के दो पिस्तोल, 11 जिंदा कारतूस, एक 12 बोर का पिस्तौल, दो जिंदा कारतूस बरामद किए गए हैं। पुलिस इस गिरोह का सरगना राहुल उर्फ रोला है।

इस गैंग के खिलाफ होशियारपुर जेल और अमृतसर जेल में गैंगवार करने और हत्या प्रयास के केस दर्ज हैं। गैंग के सरगना के खिलाफ अमृतसर, लुधियाना, गुरदासपुर और फतेहगढ़ साहिब में लूट, चोरी, डकैती, हत्या प्रयास और जेल में अमन कानून को भंग करने के आरोप में 12 केस दर्ज हैं। आरोपी राहुल 8 साल से जेल में बंद था। दो महीने पहले संगरूर जेल से जमानत पर रिहा हुआ है। उसने शहर में जुए का अड्डा चलाना शुरू कर दिया। इसके बाद मध्यप्रदेश के इंदौर से हथियार खरीदने शुरू कर दिए। अपने गिहरोह में नए सदस्यों को शामिल किया।

गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के साले गुरिंदरपाल सिंह गौरा के साथ बठिंडा जेल में उसकी तकरार हुई थी। रोला और गुरिंदरपाल में रंजिश पैदा हो गई। दोनों होशियारपुर जेल में भी एक साथ बंद रहे हैं। होशियारपुर जेल में राहुल ने गुरिंदरपाल पर जानलेवा हमला भी किया था। उसका साथी करन उर्फ टिंडा के खिलाफ दो केस, सुखदीप सिंह के खिलाफ थाना इस्लामाबाद में केस दर्ज है। इसके अलावा अन्य आरोपियों पर भी अलग-अलग थानों में मामले दर्ज हैं। आरोपियों को पुलिस रिमांड पर लेकर ओर पूछताछ जारी है।

Latest News