विज्ञापन

करनाल : विदेश भेजने का झांसा देकर आरोपियों ने की एक युवक से 12 लाख रुपये की ठगी, मामला दर्ज

करनाल: हरियाणा में करनाल के निसिंग में एक युवक के साथ 12 लाख रुपये की ठगी का मामला फिर सुर्खियों में है और पीड़ित ने पुलिस से मामले को दोबारा खोलने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। निसिंग निवासी शिकायतकर्ता सोनू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि आरोपियों ने.

करनाल: हरियाणा में करनाल के निसिंग में एक युवक के साथ 12 लाख रुपये की ठगी का मामला फिर सुर्खियों में है और पीड़ित ने पुलिस से मामले को दोबारा खोलने और आरोपियों को गिरफ्तार करने की मांग की है। निसिंग निवासी शिकायतकर्ता सोनू ने पुलिस को दी शिकायत में बताया है कि आरोपियों ने विदेश भेजने के नाम पर उसके फर्जी दस्तावेजों का इस्तेमाल कर उससे लाखों रुपये ठग लिए हैं। सोनू ने बताया कि जब उसे ठगी का पता चला और उसने अपने पैसे वापस मांगे तो आरोपियों ने उसे जान से मारने की धमकी दी।

सोनू ने मामले में तत्कालीन गृह मंत्री अनिल विज के समक्ष याचिका दायर की थी। इसके बाद डीएसपी करनाल ने दोनों पक्षों को बुलाकर बयान दर्ज किए। आरोपी राजवंत ने माना कि उसे 12 लाख रुपये मिले थे और उसने समझौता भी कर लिया था। पीड़ित सोनू ने बताया कि राजवंत ने 12 लाख रुपये लौटाने की एवज में उसे चार चेक दिए थे, लेकिन राजवंत के खाते में पैसे नहीं होने के कारण ये चेक बैंक में कैश नहीं हो पाए। सोनू ने जब राजवंत से बाकी पैसे मांगे तो उसने बताया कि पैसे मनजीत के पास हैं, जो करनाल से फरार है।

बार-बार कहने के बावजूद राजवंत ने पैसे बैंक में जमा नहीं करवाए और टालमटोल करता रहा। सोनू ने बताया कि उसने कई बार राजवंत के घर जाकर उससे मिलने की कोशिश की, लेकिन हर बार उसके पिता और पत्नी उसे झूठे केस में फंसाने और जान से मारने की धमकी देते रहे। पुलिस ने अभी तक दोषियों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की है और न ही उन्हें गिरफ्तार किया है। निसिंग थाने के जांच अधिकारी दयानंद ने बताया कि सोनू को विदेश भेजने के नाम पर 12 लाख रुपये की ठगी की शिकायत मिली है। शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जो तथ्य सामने आएंगे, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

Latest News