विज्ञापन

कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने पेरिस ओलंपिक में मेडल जीतने वाली मनु भाकर को दी बधाई

नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने निशानेबाज मानु भाकर को पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है। खड़गे ने कहा, “भारत ने अपने ओलंपिक अभियान की शुरुआत सुयोग्य पदक के साथ की है।महिलाओं की 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने पर मनु भास्कर को हमारी बधाई।.

नयी दिल्ली: कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने निशानेबाज मानु भाकर को पेरिस ओलंपिक में कांस्य पदक जीतने पर बधाई दी है। खड़गे ने कहा, “भारत ने अपने ओलंपिक अभियान की शुरुआत सुयोग्य पदक के साथ की है।महिलाओं की 10 मीटर पिस्टल स्पर्धा में भारत के लिए कांस्य पदक जीतने पर मनु भास्कर को हमारी बधाई।

उन्होंने कहा,”आपकी उपलब्धि आपके असाधारण कौशल और दृढ़ता का प्रमाण है। हमें आप पर बेहद गर्व है। यह महत्वपूर्ण अवसर अनगिनत युवा एथलीटों को उत्कृष्टता के लिए प्रयास करने के लिए प्रेरित करे।”

कांग्रेस पार्टी ने भी ‘एक्स’ पर कहा “पेरिस ओलंपिक के वीमेंस 10 मीटर एयर पिस्टल इवेंट में मनु भाकर ने ब्रॉन्ज मेडल जीतकर देश का नाम रोशन किया है।वह शूटिंग में भारत को पदक दिलाने वाली पहली महिला खिलाड़ी बन गई हैं।पूरे देश को मनु पर गर्व है।”

Latest News