विज्ञापन

Sri Lanka vs India, 1st ODI: भारत और श्रीलंका के बीच पहला वनडे हुआ टाई, रोहित-गंभीर की सेना जीतते-जीतते चूकी

Sri Lanka vs India, 1st ODI; भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 मुक़ाबलों के बाद आज पहला वनडे मैच है। यह कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम नियमित कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में उतर रही है। टी20 विश्व कप की खिताबी जीत.

Sri Lanka vs India, 1st ODI; भारत और श्रीलंका के बीच टी-20 मुक़ाबलों के बाद आज पहला वनडे मैच है। यह कोलंबो के आर.प्रेमदासा स्टेडियम में खेला जा रहा है। भारतीय टीम नियमित कप्तान रोहित शर्मा के नेतृत्व में श्रीलंका के खिलाफ पहले वनडे मैच में उतर रही है। टी20 विश्व कप की खिताबी जीत के बाद पहली बार रोहित-कोहली की जोड़ी मैदान पर दिखी। श्रीलंका के कप्तान चरिथ असलंका ने भारत के खिलाफ पहले वनडे मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है। श्रीलंका के लिए शिराज डेब्यू करेंगे। भारतीय टीम ने प्लइंग-11 में ऋषभ पंत की जगह केएल राहुल को विकेटकीपर बल्लेबाज के तौर पर शामिल किया है। कप्तान रोहित शर्मा ने टॉस के दौरान बताया कि टीम में श्रेयस अय्यर की वापसी हुई है, जबकि इस मैच के लिए शिवम दुबे को भी अंतिम एकादश में मौका मिला है।

टाई हुआ पहले वनडे:-
भारत और श्रीलंका के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज का आज पहला मुकाबला मुकबला खेला गया। यह मुकाबला टाई पर छूटा. मुकाबले में श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 231 रनों का टारगेट दिया था। जवाब में भारतीय टीम 47.5 ओवर्स में 230 रनों पर सिमट गई। भारत और श्रीलंका के बीच वनडे इतिहास का ये दूसरा टाई गेम रहा। एक समय भारत को 1 रन बनाने थे और उसके दो विकेट बाकी थे, लेकिन कप्तान चरिथ असलंका ने दो गेंदों पर दो विकेट लेकर मैच को टाई करा दिया. असलंका ने 48वें ओवर की चौथी गेंद पर शिवम दुबे को आउट किया। फिर अगली गेंद पर उन्होंने अर्शदीप सिंह को भी चलता कर दिया. अर्शदीप ने एलबीडब्ल्यू के खिलाफ रिव्यू लिया, लेकिन वह बच नहीं सके। असलंका के अलावा वानिंदु हसारंगा ने भी श्रीलंका के लिए शानदार प्रदर्शन किया उन्होंने तीन विकेट झटके।

श्रीलंका ने भारत को दिया 231 रनों का लक्ष्य:-
पाथुम निशांका और दुनिथ वेलालागे के अर्धशतकों की मदद से श्रीलंका ने पहले वनडे मुकाबले में भारत के सामने 231 रनों का लक्ष्य रखा। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए श्रीलंका ने वेलालागे के 65 गेंदों पर नाबाद 66 रन और निशांका के 56 रनों की पारी के दम पर 50 ओवर में आठ विकेट पर 230 रन बनाए। पहले बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और उसने 101 रन पर पांच विकेट गंवा दिए थे। हालांकि, पहले निशांका और फिर वेलालागे ने शानदार अर्धशतकीय पारी खेलकर श्रीलंका को संभाला और भारत के सामने चुनौतीपूर्ण लक्ष्य रखने में सफल रहे। भारत के लिए तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह और अक्षर पटेल ने दो-दो विकेट झटके, जबकि मोहम्मद सिराज, शिवम दुबे, कुलदीप यादव और वाशिंगटन सुंदर को एक-एक विकेट मिला।


दोनों टीमों की प्लेइंग-11:-

भारत: रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शिवम दुबे, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, मोहम्मद सिराज।

श्रीलंका: पाथुम निसांका, अविष्का फर्नांडो, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), सदीरा समरविक्रमा, चरिथ असलंका (कप्तान), जनिथ लियानागे, वानिंदु हसरंगा, दुनिथ वेलालागे, अकीला धनंजय, असिथा फर्नांडो, मोहम्मद शिराज।

SL 230/8 (50)

IND 230 (47.5)

Match tied
PLAYER OF THE MATCH = Dunith Wellalage

Latest News