कुश्ती पहलवान विनेश फोगाट ओलंपिक महिला 50 किग्रा कुश्ती के सेमीफाइनल मैच में क्यूबा की गुजमान लोपेज को 5-0 हराकर पदक फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला बनीं। इस जीत के बाद सोशल मीडिया पर बधाइयों का तांता लग गया है। राजनेताओं से लेकर दिग्गज एथलीट्स ने विनेश को बधाई दी है। इसी कड़ी में 2020 टोक्यो ओलंपिक के कांस्य पदक विजेता बजरंग पूनिया ने भी विनेश को लेकर भावुक संदेश लिखा है। बजरंग ने लिखा- विनेश ने इतिहास रच दिया है। विनेश महिला कुश्ती में ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं। आज सब भारतीयों की आंखों में आसूं हैं।
विनेश ने इतिहास रच दिया है. विनेश महिला कुश्ती में ओलंपिक के फाइनल में पहुंचने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गई हैं.
आज सब भारतीयों की आंखों में आसूं हैं.
ये देश की बेटियां हैं, जिन्होंने हमेशा ही देश की शान बढ़ाई है. जिन लोगों ने हमेशा इन बेटियों की राह में कांटे बिछाए… pic.twitter.com/NJ8t4p4h0Y
— Bajrang Punia 🇮🇳 (@BajrangPunia) August 6, 2024