पाकिस्तान के जैवलिन थ्रोअर अरशद नदीम ने पेरिस ओलंपिक 2024 के फाइनल में तहलका मचा दिया। नीरज चोपड़ा के साथ ओलंपिक फाइनल में गोल्ड मेडल के लिए मुकाबला कर रहे अरशद नदीम ने हैरतअंगेज प्रदर्शन करते हुए ओलंपिक रिकॉर्ड तोड़ दिया। आज रात पेरिस में हुए इस फाइनल में पाकिस्तान के अरशद नदीम ने 92.97 मीटर का थ्रो किया और इसके साथ ही ओलंपिक रिकॉर्ड बना दिया। इसके साथ ही नदीम ने 16 साल पहले बने ओलंपिक रिकॉर्ड को भी तोड़ दिया. इससे पहले 2008 में नॉर्वे के एंड्रियास थॉरकिल्डसन ने 90.57 मीटर का थ्रो किया था।