विज्ञापन

बांग्‍लादेश की नई बनी डॉ. मुहम्मद यूनुस सरकार को PM Modi का सीधा संदेश

बांग्‍लादेश में अब नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मुहम्मद यूनुस का राज होगा। उनकी टीम ने सत्‍ता संभाल ली है। शपथग्रहण से पहले उन्‍होंने शेख हसीना के सत्‍ता से बेदखल होने को ‘दूसरी आजादी’ करार दिया। साथ ही, प्रदर्शनकार‍ियों को नसीहत भी दी। कहा, अगर आप देश में शांत‍ि चाहते हैं, स्‍थ‍िरता चाहते हैं, तो अब.

बांग्‍लादेश में अब नोबेल पुरस्कार विजेता डॉ. मुहम्मद यूनुस का राज होगा। उनकी टीम ने सत्‍ता संभाल ली है। शपथग्रहण से पहले उन्‍होंने शेख हसीना के सत्‍ता से बेदखल होने को ‘दूसरी आजादी’ करार दिया। साथ ही, प्रदर्शनकार‍ियों को नसीहत भी दी। कहा, अगर आप देश में शांत‍ि चाहते हैं, स्‍थ‍िरता चाहते हैं, तो अब एक भी गोली नहीं चलनी चाह‍िए। सरकार लोगों की सुरक्षा सुनिश्च‍ित करेगी. हम सब मिलकर एक नया बांग्लादेश बनाएंगे। इस मौके पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी मुहम्‍मद यूनुस को बधाई दी,साथ ही एक खास संदेश भी दिया। पीएम मोदी ने ट्वीट किया, प्रोफेसर मुहम्मद यूनुस को नई जिम्मेदारियां संभालने पर मेरी शुभकामनाएं। हम हिंदुओं और अन्य सभी अल्पसंख्यक समुदायों की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए सामान्य स्थिति में जल्द वापसी की उम्मीद करते हैं। भारत बांग्लादेश के साथ काम करने के लिए प्रतिबद्ध है। शांति, सुरक्षा और विकास के लिए हमारे दोनों देशों के लोगों की साझा आकांक्षाओं को पूरा करें।

 

 

Latest News