विज्ञापन

बैंक कर रहा सरासर ठगी…महिला ने 25 लाख का लिया था लोन,15 लाख चुकाने पर भी निकला इतना बकाया

किस्तें हर महीने बैंक को अदा कर रही थी और करीब 15 लाख रुपए बैंक को दे चुकी थी।

कुरुक्षेत्र: जिले के हल्का शाहबाद के गांव चढूनी की एक किसान महिला ने बैंक से करीब 25 लाख रुपए का लोन लिया था। जिसकी किस्तें हर महीने बैंक को अदा कर रही थी और करीब 15 लाख रुपए बैंक को दे चुकी थी। बावजूद इसके बैंक द्वारा महिला पर 28 लाख रुपए का बकाया बनाया गया।

जिसको लेकर आज भारतीय किसान यूनियन शहीद भगत सिंह ग्रुप ने जाना स्माइल फाइनेंस बैंक के बाहर प्रदर्शन किया। पीड़ित महिला ने बताया कि दो साल पहले उन्होंने बैंक से 25 लाख रुपए का लोन लिया था। हर महीने किस्तें देने के बाद भी 28 लाख रुपए का बकाया बैंक द्वारा बनाया गया।

महिला में बताया कि बैंक कर्मी घर पर आकर क़िस्त ले जाते थे,लेकिन कोई रसीद नही देते थे। कई बार ऑनलाइन भी जमा करते थे। वही भाकियू शहीद भगत सिंह ग्रुप ने निजी बैंक मजदूर और किसानों का शोषण करता आ रहा है। उन्होंने कुरुक्षेत्र उपायुक्त से अपील की कि वे इस मामले के निष्पक्ष जांच करवाएं और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाए।

Latest News