विज्ञापन

Igmc में डॉक्टरों ओर नर्सों के 489 पद भरने की मंजूरी का MS Rahul Rao ने जताया आभार, लोगो को मिलेगी राहत

इन पदों को भरने के लिए आईजीएमसी के एमएस डॉ राहुल राव ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया है और कहा कि सरकार ने igmc अस्पताल में 489 पदों को भरने की मंजूरी दी है।

- विज्ञापन -

शिमला: अटल इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल सुपर स्पेशियलिटीज चमियाना में विभिन्न श्रेणियों के 489 पदों को भरने की सरकार ने बीते दिन कैबिनेट में हरी झंडी दे दी है। इन पदों के भरने से लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। खास कर आईजीएमसी में नर्सों ओर डॉक्टरों की कमी थी जोकि अब दूर हो जाएगी। इन पदों को भरने के लिए आईजीएमसी के एमएस डॉ राहुल राव ने मुख्यमंत्री और स्वास्थ्य मंत्री का आभार जताया है और कहा कि सरकार ने igmc अस्पताल में 489 पदों को भरने की मंजूरी दी है।

आईजीएमसी शिमला में विशेषज्ञ चिकित्सा अधिकारी के 21 और चमियाना अस्पताल में सुपर-स्पेशियलिटी चिकित्सा अधिकारी के 7 पद शामिल हैं। स्टाफ नर्स के 400 पद, ऑपरेशन थियेटर सहायक के 43, नर्सिंग ऑर्डरली-सह-ड्रेसर के 11, आहार विशेषज्ञ के 2, फिजियोथेरेपिस्ट का एक तथा डाटा एंट्री ऑपरेटर के 4 पद भरने को स्वीकृति प्रदान की गई है। इन पदों के भरने से काफी राहत मिलेगी और अस्पताल डॉक्टरों नर्सों की कमी होने से परेशान नही होना पड़ेगा।

Latest News