विज्ञापन

रोहतक में रंजिश के चलते युवक पर फायरिंग, बाल–बाल बचा पीड़ित, कार्यालय में फायरिंग के बाद गाड़ी तोड़ कर फरार आरोपी

हरियाणा के रोहतक में एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने का मामला सामने आया है। फायरिंग में युवक बाल–बाल बच गया। पीड़ित ने बताया कि घटना को पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया। आरोपी बाद में मौके से भाग गए। जाते–जाते आरोपियों ने पीड़ित की कार भी तोड़ दी। घटना की सूचना पुलिस को.

हरियाणा के रोहतक में एक युवक पर ताबड़तोड़ फायरिंग करने का मामला सामने आया है। फायरिंग में युवक बाल–बाल बच गया। पीड़ित ने बताया कि घटना को पुरानी रंजिश के चलते अंजाम दिया गया। आरोपी बाद में मौके से भाग गए। जाते–जाते आरोपियों ने पीड़ित की कार भी तोड़ दी।

घटना की सूचना पुलिस को दी गई। सूचना मिलते ही पुलिस तुरंत घटनास्थल पर पहुंची और जांच पड़ताल में जुट गई। सिटी थाना पुलिस ने पीड़ित की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है।

शिकायत देते हुए पीड़ित परमीत ने बताया कि वह रोहतक के किलोई गांव में रहता है। वह वाहनों पर लोन देने का कार्य करता है। उसका कार्यालय जिंद बायपास पर है।इससे पहले परमीत का कार्यालय शास्त्री नगर में था। लेकिन लड़ाई–झगड़ों के कारण परमीत ने वहां से अपना कार्यालय हटा लिया था।

परमीत ने पुलिस को बताया कि 22 जुलाई को उसके मामा का लड़का टिटौली गांव निवासी मातीश का शास्त्री नगर निवासी योगेश उर्फ जॉनी के साथ झगड़ा हो गया। झगड़ा कार की पार्किंग को लेकर हुआ था। कुछ समय बाद झगड़े में राजीनामा भी हो गया था। लेकिन परमीत राजीनामे के बाद भी ऑफिस शिफ्ट कर लिया था।

 

लेकिन कुछ समय बाद 13 अगस्त को उसके पास योगेश उर्फ जॉनी का फोन आया और वह धमकियां देने लगा। उस दिन उसे एक के बाद एक कई कॉल्स आए। वह हर जान से मार की धमकी, और गालियां दे रहा था।जिसके बाद योगेश हथियारों से लैश होकर आया और आते ही फायरिंग शुरू कर दी।

 

किस्मत अच्छी थी कि परमीत फायरिंग में बाल–बाल बच गया। उस दिन कार्यलय में योगेश के साथ उसके दोस्त मनीष, अंकुश और योगेंद्र भी मौजूद थे। फायरिंग की आवाज सुन स्थानीय लोग भी आ गए। आरोपी ने फायरिंग के बाद ऑफिस के बाहर पार्क कार में भी तोड़फोड़ की। कार पर फायरिंग कर वह फरार हो गया।

 

सिटी थाना पुलिस ने परमीत की दी हुई शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस ने जांच कर घटनास्थल से खाली खोल भी बरामद किए है। मामले की जांच की जा रही है।

Latest News