ऊना: हिमाचल प्रदेश की महत्वपूर्ण सिंचाई नहर योजना फिना सिंह मल्टीपरपज प्रोजेक्ट के शेष कार्य को केंद्र सरकार ने मंजूरी प्रदान कर दी है 1 अप्रैल 2024 तक इस प्रोजेक्ट पर 313.86 करोड रुपए खर्च होने हैं, जिसके लिए केंद्र सरकार ने 282.47 करोड रुपए केंद्र की ओर से देने का निर्णय करते हुए इसकी सैद्धांतिक मंजूरी दे दी है। बता दें कि फिना सिंह नहर योजना पर प्रदेश की सरकार अपनी तरफ से 300 करोड रुपए खर्च कर चुकी है ,लेकिन उसके बाद 10 वर्ष हो गए हैं कोई पैसे का प्रबंध नहीं हुआ जिसके कारण यह योजना दम तोड़ रही थी और 10 वर्षों से काम भी बंद है ,एक दशक से प्रदेश की सरकार समय-समय पर इस योजना को केंद्र से उठती रही लेकिन न कोई सफलता नहीं मिली ।
देरी के चलते कोस्ट भी बढ़ गई ।अब प्रदेश के उपमुख्यमंत्री ने लगातार जिस प्रकार से प्रदेश का पक्ष फिना सिंह मल्टीपरपज प्रोजेक्ट को लेकर रखा उसमें सफलता मिली है और केंद्र ने पैसे का प्रबंध कर दिया है जिससे यह योजना अब तय समय में पूरा हो पाएगी।इस योजना के लिए केंद्र व हिमाचल के बीच समझौता होगा और मार्च 2026 तक इस परियोजना को पूरा करना होगा ।प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत इस योजना को लाने के लिए हिमाचल सरकार के उपमुख्यमंत्री जिनके पास जल शक्ति विभाग है मुकेश अग्निहोत्री लगातार अधिकारियों की टीम के साथ प्रयास कर रहे थे ,कई बार दिल्ली के दौरे हुए और लगातार इस प्रोजेक्ट पर बात की जा रही थी। फिना सिंह नहर योजना अपने आप में बहुत लंबे समय का एक मामला है जो हिमाचल प्रदेश में पैसे की कमी के कारण पूरा नहीं हो रहा था ।
अब इस परियोजना के जल्द पूरा होने की आस बन गई है ।केंद्र सरकार ने इसे प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत शामिल कर लिया है, इसका पत्र प्रदेश सरकार के जल शक्ति मंत्री व उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री को प्राप्त हो गया है ।मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि केंद्र सरकार की ओर से इस योजना में 282.47 करोड रुपए दिए जाएंगे। शेष31.39 करोड़ राशि हिमाचल सरकार की ओर से दी जाएगी। उन्होंने कहा कि यह महत्वपूर्ण हिमाचल प्रदेश के जिला कांगड़ा का प्रोजेक्ट है ,जिस समय पर अब पूरा किया जाएगा।4 हज़ार हैक्टेयर से अधिक भूमि किसानों की सिंचित होगी। उन्होंने कहा कि अधिकारियों ने फील्ड में इस प्रोजेक्ट पर मेहनत की है सभी बधाई के पात्र हैं कि यह योजना प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत शामिल हुई है। मुकेश अग्निहोत्री ने कहा कि हमारा लक्ष्य है कि प्रदेश में विकास को आगे बढ़े और उसके लिए जल शक्ति विभाग लगातार काम कर रहा है।