विज्ञापन

युद्ध के बीच 23 अगस्त को यूक्रेन जाएंगे प्रधानमंत्री मोदी, ज़ेलेन्स्की से करेंगे खास मुलाकात

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 अगस्त को रूस के साथ युद्ध में तबाह यूक्रेन की यात्रा पर जाएंगे जहां उनकी यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर ज़ेलेन्स्की के साथ संघर्ष के समाधान के उपायों पर चर्चा होने की संभावना है। मोदी इससे पहले 21 एवं 22 अगस्त को पोलैंड की यात्रा पर वारसा में रहेंगे। विदेश.

नयी दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी 23 अगस्त को रूस के साथ युद्ध में तबाह यूक्रेन की यात्रा पर जाएंगे जहां उनकी यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोदिमीर ज़ेलेन्स्की के साथ संघर्ष के समाधान के उपायों पर चर्चा होने की संभावना है। मोदी इससे पहले 21 एवं 22 अगस्त को पोलैंड की यात्रा पर वारसा में रहेंगे।

विदेश मंत्रालय में सचिव (पश्चिम) तन्मय लाल ने आज यहां एक संवाददाता सम्मेलन में मोदी की इस बहुचर्चित यात्रा के बारे में जानकारी दी। मोदी सबसे पहले पोलैंड की यात्रा करेंगे। उसके बाद एक दिन की संक्षिप्त यात्रा पर यूक्रेन की राजधानी कीव जाएंगे।

लाल ने कहा कि प्रधानमंत्री डोनाल्ड टस्क के निमंत्रण पर प्रधानमंत्री मोदी इस सप्ताह 21 और 22 अगस्त को पोलैंड की आधिकारिक यात्रा पर जाएंगे। यह एक ऐतिहासिक यात्रा है क्योंकि भारतीय प्रधानमंत्री 45 साल बाद पोलैंड जा रहे हैं। यह यात्रा तब हो रही है जब हम अपने राजनयिक संबंधों की स्थापना की 70वीं वर्षगांठ भी मना रहे हैं। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भारत एवं पोलैंड के बीच रक्षा सहयोग को बढ़ाने को लेकर भी बात होगी।

एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि पोलैंड में भारतीय समुदाय की संख्या लगभग 25 हजार है। इसमें लगभग पांच हजार छात्र शामिल हैं। पोलैंड की सरकार और लोगों ने यूक्रेन से भारतीय छात्रों को निकालने के लिए ‘ऑपरेशन गंगा’ के दौरान बहुमूल्य सहायता की पेशकश की थी। चार हजार से अधिक भारतीय छात्र थे। 2022 में पोलैंड के माध्यम से निकाला गया। हमारे देशों के बीच अद्वितीय संबंधों में से एक 1940 के दशक में द्वितीय विश्व युद्ध के समय से संबंधित है जब छह हजार से अधिक पोलिश महिलाओं और बच्चों को भारत की दो रियासतों – जामनगर और कोल्हापुर में शरण मिली थी।

यात्रा के दूसरे चरण के बारे में उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी यूक्रेन के राष्ट्रपति वलोडिमिर ज़ेलेंस्की के निमंत्रण पर इस सप्ताह के अंत में शुक्रवार, 23 अगस्त को यूक्रेन की आधिकारिक यात्रा करेंगे। यह एक ऐतिहासिक और यादगार यात्रा भी है। हमारे राजनयिक संबंध स्थापित होने के बाद 30 से अधिक वर्षों में पहली बार कोई भारतीय प्रधानमंत्री यूक्रेन का दौरा करेगा। यह यात्रा नेताओं के बीच हाल की उच्च स्तरीय बातचीत पर आधारित होगी।

यात्रा के दौरान के बातचीत के विषयों पर प्रकाश डालते हुए तन्मय लाल ने कहा, “भारत ने बहुत स्पष्ट और सुसंगत स्थिति बनाए रखी है कि कूटनीति और बातचीत से ही इस संघर्ष (रूस और यूक्रेन के बीच) का हल निकल सकता है और जिससे स्थायी शांति स्थापित हो सकती है, इसलिए बातचीत बहुत जरूरी है। स्थायी शांति केवल इन्हीं विकल्पों के माध्यम से ही हासिल की जा सकती है। यह दोनों पक्षों को स्वीकार्य है और यह हमारी ओर से केवल बातचीत से ही समाधान हो सकता है, भारत सभी हितधारकों के साथ जुड़ा हुआ है, जैसा कि आप जानते हैं, प्रधानमंत्री मोदी ने रूस और यूक्रेन दोनों के नेताओं के साथ बातचीत की है और प्रधानमंत्री ने रूस का दौरा भी किया है। हाल ही में भारत इस जटिल मुद्दे का शांतिपूर्ण समाधान खोजने में मदद करने के लिए आवश्यक हर संभव सहायता और योगदान देने को तैयार है और इस स्तर पर, यह अनुमान लगाना या पूर्वाग्रह रखना हमारे लिए उचित नहीं है कि भारत और यूक्रेन के नेताओं के बीच इन चर्चाओं का परिणाम क्या होगा।

Latest News