अमृतसर: मानावाला वाया जालंधर रोड के टोल प्लाजा पर सरकारी बस ड्राइवर की गलती के कारण करीब 1 घंटे तक ट्रैफिक जाम रहा। बस चालक ने टोल प्लाजा कर्मचारियों को 120 रुपये नहीं दिए तो बस को छोटी लाइन के किनारे से गुजारने की कोशिश की, लेकिन टोल प्लाजा कर्मचारियों ने बस के आगे पत्थर मारकर यात्रियों से भरी बस को रोक दिया। नतीजा यह हुआ कि वहां से गुजर रही सरकारी बसों के अन्य चालकों व परिचालकों ने मानावाला टोल प्लाजा जीटी रोड पर जाम लगा दिया।
इस बीच दूर-दराज से आए सवारियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ा। जाम के कारण गुजर रही एम्बुलेंस को भी काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। काफी देर बाद ट्रैफिक पुलिस थाना जंडियाला गुरु के अधिकारी मौके पर पहुंचे और मामला शांत कराया। हाईवे पुलिस अधिकारी एएसआई प्रभजीत सिंह ने मौके पर ही टोल प्लाजा कर्मचारियों को सरकारी बस चालक और कंडक्टर से 120 रुपये देकर समस्या का समाधान किया।