विज्ञापन

यमुनानगर पुलिस के हाथ लगी बड़ी कामयाबी, डकैती के मामले में 2 बदमाशों को किया गिरफ्तार

सेल के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि दो युवक शिव कॉलोनी के पास वारदात के फिराक में घूम रहे हैं।

यमुनानगर: गांव हडोली में बदमाशों द्वारा हथियारों के बल पर दो चौकीदारों को बंधक बनाकर डकैती करने के मामले में स्पेशल सेल की टीम ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है. आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की जांच कर रही है। जल्द ही अन्य चार आरोपियों को भी पुलिस गिरफ्तार करने का दावा कर रही है।

सेल के इंचार्ज राजेश राणा ने बताया कि उनकी टीम को सूचना मिली कि दो युवक शिव कॉलोनी के पास वारदात के फिराक में घूम रहे हैं। टीम ने मौके पर जाकर दोनों युवकों को गिरफ्तार किया जिनकी पहचान लाजपत नगर निवासी रवि उर्फ नन्नू और गुलाब नगर कैंप निवासी जोगिंदर उर्फ जोगा के नाम से हुई। आरोपियों को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया गया है आरोपियों से हडोली फैक्ट्री में भी डकैती के मामले का खुलासा हुआ है।

Latest News