विज्ञापन

Maharaja Trophy KSCA T20 2024: हुबली टाइगर्स ने शिवमोगा लायंस को आठ विकेट से हराया

बेंगलुरु: के सी करिअप्पा की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद मोहम्मद ताहा (35) रनों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर हुबली टाइगर्स ने मंगलवार को महाराजा टी-20 टूर्नामेंट के वर्षा बाधित मुकाबले में शिवमोगा लायंस को आठ विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ हुबली टूर्नामेेंट की अंक तालिका में चार मैचों में चार जीत.

बेंगलुरु: के सी करिअप्पा की बेहतरीन गेंदबाजी के बाद मोहम्मद ताहा (35) रनों की शानदार बल्लेबाजी के दम पर हुबली टाइगर्स ने मंगलवार को महाराजा टी-20 टूर्नामेंट के वर्षा बाधित मुकाबले में शिवमोगा लायंस को आठ विकेट से हरा दिया है। इसी के साथ हुबली टूर्नामेेंट की अंक तालिका में चार मैचों में चार जीत के साथ शीर्ष पर बनी हुई है।

इसके बाद वर्षा बाधित मुकाबले में वी. जयदेवन प्रणाली के तहत ओवरों और रनों की संख्या घटा दी गई और हुबली को पांच ओवरों में 51 रन बनाने का लक्ष्य मिला। जिसे हुबली ने मोहम्मद ताहा 12 गेंदों में (35) रनों की पारी की बदौलत 3.2 ओवर में 10 गेंद शेष रहते दो विकेट पर 51 रन बनाकर हासिल कर लिया।

Latest News