बुढलाडा: शहर के प्रतिदिन होने वाली चोरियों में कंबली वाले व्यक्ति की भूमिका होने के चलते लोगों में दहशत पाई जा रही है,जो आज तक पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। अब तक हुई चोरियों की वारदातों को सीसीटीवी की फूटेज में चैक करने पर एक कंबली वाला चोर आधी रात के बाद शहर में कंबली लेकर घूमता है और रेकी करने के उपरांत उक्त चोर घटना को अंजाम देने के बाद फरार हो जाता है। जानकारी के अनुसार शहर की हनुमान फैक्ट्री में बने पीरखाना से हजारों रुपए कर नकदी चोरी हुई तो आसपास के सीसीटीवी फूटेज देखने पर पता चला कि उक्त चोर कंबली लपेट कर गलियों में घूम रहा है। शहर के वार्ड नंबर 5 में विनय कुमार ढीगरा के घर कोई न होने के कारण लाखों रुपए की चोरी हुई और उसकी सीसीटीवी फूटेज खंगाली तो वहीं कंबली वाला चोर पहले वही कंबली पहनकर जा रहा था और फिर चोरी की वारदात को अंजाम देने के बाद उस घर के डबल बैड की चादर लपेटकर कंबली का रुप धारण कर गली से गुजर रहा था ताकि शक की गुंजाइश न हो सके। शहर के लोगों ने कंबली वाले चोर को नकेल डालने की पुलिस प्रशासन से मांग की है। शहर की बढ़ रही चोरियों की वारदात को देखते शहर के कुछ गली मोहल्ले के लोग अपने खर्च पर चौकीदार रखने को मजबूर हो गए हैं।