विज्ञापन

Police को मिली बड़ी कामयाबी, युवक की हत्या के आरोप में 2 आरोपियों को किया गिरफ्तार

सेक्टर 27 थाना की पुलिस ने अब दोनों आरोपियों से हत्या की वारदात के संबंध में पूछताछ कर रही है।

सोनीपत: ख़बर हरियाणा के सोनीपत से है जहां रविवार को सुबह दिन दहाड़े एक युवक की हत्या कर दी गई थी। आपको बता दें कि पुलिस ने गांव राठघाना के पास से 2 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। वही गिरफ्तार आरोपियों की पहचान राहुल उर्फ कालू और नितेश उर्फ निक्कू के रूप में हुई है।

सेक्टर 27 थाना की पुलिस ने अब दोनों आरोपियों से हत्या की वारदात के संबंध में पूछताछ कर रही है। गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से हत्या की वारदात में इस्तेमाल किया गया चाकू बरामद कर लिया गया है। गौरतलब है कि प्रदीप अपने घर से अपनी बहन को ससुराल छोड़ने के लिए लोकल बस स्टैंड पर जा रहा था बहन को छोड़कर वापस अपने गांव राठधाना लौट रहा था तो उसकी चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई थी।

Latest News