विज्ञापन

बांग्लादेश ने रचा इतिहास, घर में घुसकर पाकिस्तान किया सूपड़ा साफ, सीरीज में 2-0 से किया क्लीन स्वीप

बांग्लादेश को आखिरी दिन 143 रन की जरूरत थी और उसके दस विकेट सुरक्षित थे. बांग्लादेश ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और विजयी चौका शाकिब अल हसन ने लगाया. बांग्लादेश ने विदेशी धरती पर

बांग्लादेश को आखिरी दिन 143 रन की जरूरत थी और उसके दस विकेट सुरक्षित थे. बांग्लादेश ने चार विकेट खोकर लक्ष्य हासिल कर लिया और विजयी चौका शाकिब अल हसन ने लगाया. बांग्लादेश ने विदेशी धरती पर दूसरी बार ही द्विपक्षीय टेस्ट श्रृंखला जीती है जिसमें दो या अधिक टेस्ट खेले गए हैं. इससे पहले उसने 2009 में वेस्टइंडीज में जीत दर्ज की थी.

बांग्लादेश ने पहला टेस्ट दस विकेट से जीता था और दूसरा टेस्ट चार दिन में जीता चूंकि पहला दिन बारिश की भेंट हो गया था. बांग्लादेश ने दूसरी पारी में चार विकेट पर 185 रन बनाये. शाकिब 21 और मुशफिकुर रहीम 22 रन बनाकर नाबाद रहे. पहली पारी में बांग्लादेश के छह विकेट 26 रन पर गिर गए थे लेकिन लिटन दास और मेहदी हसन मिराज ने पारी को संभाला.

तेज गेंदबाज हसन महमूद, नाहिद राणा और तस्कीन अहमद ने पाकिस्तान को दूसरी पारी में 172 रन पर आउट कर दिया जिससे बांग्लादेश को 184 रन का लक्ष्य मिला. बांग्लादेश के लिये सलामी बल्लेबाज जाकिर हसन (40), कप्तान नजमुल हुसैन शंटो (38) और मोमिनुल हक (34) ने उपयोगी पारियां खेली.

पाकिस्तान ने अपनी धरती पर पिछले दस टेस्ट में से एक भी नहीं जीता है. आखिरी बार उसने दिसंबर 2021 में रावलपिंडी में ही दक्षिण अफ्रीका को हराया था.

Latest News