नयी दिल्ली: आम आदमी पार्टी(आप) ने हरियाणा विधानसभा के लिए अपने नौ उम्मीदवारों की आज पांचवीं सूची जारी की।
आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव संदीप पाठक ने यहाँ हरियाणा विधानसभा के नौ प्रत्याशियों की सूची जारी की जिसमें नरवाना से अनिल रंगा, तोशम से दलजीत सिंह, नांगल चौधरी से डॉ गोपीचंद, पटौदी से प्रदीप जुटैल, फ़िरोज़पुर झिरका से वसीम जाफ़र, पुनहना से नायाब ठेकेदार बिसरू, होडल से एमएल गौतम, पलवल से धर्मेंद्र हिंदुस्तानी और पृथला से कौशल शर्मा शामिल है।