विज्ञापन

एयरपोर्ट पर 10,000 यूएस डालर की ठगी करने वाले 2 काबू

अमृतसर: ट्रैवल एजैंटों ने युवक को विदेश भेजने के नाम पर अमृतसर के एयरपोर्ट पर लाखों रुपए की ठगी की है। पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके कब्जे से अलग-अलग देशों की विदेशी करंसी बरामद की गई है। आरोपियों द्वारा ओर भी लोगों के साथ इसी.

- विज्ञापन -

अमृतसर: ट्रैवल एजैंटों ने युवक को विदेश भेजने के नाम पर अमृतसर के एयरपोर्ट पर लाखों रुपए की ठगी की है। पुलिस द्वारा तुरंत कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है। उनके कब्जे से अलग-अलग देशों की विदेशी करंसी बरामद की गई है। आरोपियों द्वारा ओर भी लोगों के साथ इसी अंदाज में ठगी की गई है। पकड़े गए आरोपियों की पहचान धरमिंदर सिंह निवासी गांव रामदिवाली, अमृतसर और रोशन सिंह निवासी गांव सोहियां जिला गुरदासपुर के रूप में हुई है। आरोपियों की गिरफ्तारी का खुलासा एसीपी नार्थ मनिंदरपाल सिंह ने किया है। जसप्रीत सिंह निवासी गांव बेरपुरा अंबाला ने पुलिस को बताया है कि उसने विदेश जाने के लिए ट्रैवल एजैंट गोपाल शर्मा निवासी गढ़शंकर होशियारपुर, धरमिंदर सिंह निवासी गांव राम दिवाली अमृतसर, रोशन सिंह निवासी गांव सोहियां बटाला और सन्नी निवासी गोल्डन एवेन्यू के साथ संपर्क किया था। आरोपियों ने उसे आस्ट्रेलिया भेजने का वायदा किया। उसे अमृतसर के एयरपोर्ट पर बुला लिया। उससे 10 हजार यू.एस. डालर लिए। उसे न तो विदेश भेजा, न ही उसे विदेश जाने का वीजा दिलवाया। थाना एयरपोर्ट में शिकायत की गई। पुलिस द्वारा केस दर्ज कर लिया गया है। छापामारी करते हुए धरमिंदर सिंह और रोशन सिंह को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस द्वारा आरोपियों के कब्जे से 10 हजार अमेरिकन डालर, 855 आस्ट्रेलियन डालर, 550 कनेडियन डालर, 200 यूरो, 6200 इंडियन करंसी और एक गाड़ी बरामद की गई है।

Latest News


Notice: error_log(): Write of 771 bytes failed with errno=28 No space left on device in /mnt/volume_blr1_01/dainiksaveratimescom/wp-content/plugins/malcare-security/protect/logger/fs.php on line 16