नॉटिंघम: ट्रेविस हेड (नाबाद 154) की तूफानी शतकीय पारी की बदौलत पर ऑस्ट्रेलिया ने इंग्लैंड को पहले एकदिवसीय मुकाबले में सात विकेट से हराकर पांच मैचों की श्रृंखला में 1-0 की बढ़त बना ली है।
316 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी ऑस्ट्रेलिया की शुुरुआत अच्छी नहीं रहीं। ऑस्ट्रेलिया 20 के स्कोर पर कप्तान मिशेल मार्श (10) का विकेट गवां दिया। इसके बाद ट्रैविस हेड और स्टीव स्मिथ ने पारी को संभाला। विल जैक्स (62) रन बनाये। हेड ने 129 गेंद की अपनी पारी में 20 चौके और पांच छक्के लगाते हुए (नाबाद 154) रन बनाये। यह उनके एकदिवसीय करियर का छठा शतक है। स्टीव स्मिथ (32) और हरफनमौला कैमरून ग्रीन ने (32) रन बनाये। ट्रेविस हेड और मार्नस लाबुशेन (नाबाद 77) के बीच 107 गेंदों में 148 रनों की अवजित साझेदारी की और टीम को 44 ओवर में जीत दिला दी।