खाद्य आपूर्ति विभाग टीम ने जोगिंद्रनगर में सिंगल यूज प्लास्टिक पर 5500 रूपये लगाया जुर्माना

हिमाचल: सिंगल यूज़ प्लास्टिक को लेकर एसडीएम मनीश चौधरी सहित खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने जोगिंदर नगर शहर में दस्तक दी है। यहां टीम ने दुकानों की जांच की। जांच के दौरान कई दुकानों से अवैध प्लास्टिक बैग जब्त किए गए हैं। इस दौरान कई दुकानदारों के चालान काटे गए, तो कुछ पर जुर्माना.

हिमाचल: सिंगल यूज़ प्लास्टिक को लेकर एसडीएम मनीश चौधरी सहित खाद्य आपूर्ति विभाग की टीम ने जोगिंदर नगर शहर में दस्तक दी है। यहां टीम ने दुकानों की जांच की। जांच के दौरान कई दुकानों से अवैध प्लास्टिक बैग जब्त किए गए हैं। इस दौरान कई दुकानदारों के चालान काटे गए, तो कुछ पर जुर्माना भी लगाया गया। उपमंडलाधिकारी (नागरिक) जोगिंदर नगर मनीष चौधरी ने खुद दुकानों की जांच की। खाद्य आपूर्ति निरीक्षक के सी पुरी भी साथ रहे। जानकारी के अनुसार 5 दुकानों से 1 किलो 425 ग्राम प्लास्टिक सिंगल यूज किया बरामद किया गया तथा 21 दुकानों की चैकिंग में 5500 रूपए जुर्माना भी वसूला गया।

- विज्ञापन -

Latest News