विज्ञापन

तरनतारन में किराना दुकानदार की गोली मारकर हत्या,जांच में जुटी पुलिस

तरनतारन के टैंक कुचतरी मोहल्ले में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है।

तरनतारन: जिला तरनतारन में अक्सर नशीले पदार्थों की तस्करी और हत्या जैसी अन्य आपराधिक गतिविधियां होती रहती हैं। हाल ही में पंजाब के तरनतारन के टैंक कुचतरी मोहल्ले में एक युवक की गोली मारकर हत्या करने का मामला सामने आया है। घायल युवक को अमृतसर रेफर किया गया, जहां उसकी मौत हो गई।

मृत युवक की पहचान विनय कुमार उर्फ ​​विन्नी के रूप में हुई है। विनय कुमार उर्फ ​​विन्नी 25 वर्षीय पुत्र रमेश कुमार मोहल्ले में किराना की दुकान चलाता था। कल देर रात विन्नी दुकान बंद करके घर के लिए निकला ही था कि कुछ बदमाश बाइक पर आए और आते ही पिस्तौल से विन्नी पर ताबड़तोड़ गोलियां बरसानी शुरू कर दीं।

एक गोली उसके सीने के आर-पार हो गई, जबकि दूसरी गोली माथे के पास से निकल गई। उसे घायल अवस्था में सिविल अस्पताल लाया गया, जहां से उसे अमृतसर रेफर कर दिया गया। विन्नी को अमृतसर ले जाया जा रहा था, लेकिन रास्ते में ही उसकी मौत हो गई। तरनतारन के एसपीडी अजय राज सिंह, सीआईए स्टाफ टीम और तरनतारन के डीएसपी व एसएचओ हरजिंदर सिंह मौके पर पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी।

Latest News