Competent Foundation द्वारा ‘स्पोर्ट्स किट डिस्ट्रीब्यूशन’ प्रोग्राम की कड़ी में तीन स्कूली बच्चों को लाभांवित किया गया

चंडीगढ़: राजनेता ओर समाजसेवी संजय टंडन की अगुवाई वाली काम्पीटेंट फांउंडेशन द्वारा स्कूली शिक्षा के साथ जमीनी स्तर पर खेल प्रतिभाओं को बढ़ाने की दिशा में शुरु किये गये हंसते खेलते नामक स्पोर्ट्स किट डिस्ट्रीब्यूशन प्रोग्राम की कड़ी में सोमवार को तीन स्कूली बच्चों को लाभांवित किया गया। संजय टंडन ने सेक्टर 20 स्थित गर्वमेंट.

चंडीगढ़: राजनेता ओर समाजसेवी संजय टंडन की अगुवाई वाली काम्पीटेंट फांउंडेशन द्वारा स्कूली शिक्षा के साथ जमीनी स्तर पर खेल प्रतिभाओं को बढ़ाने की दिशा में शुरु किये गये हंसते खेलते नामक स्पोर्ट्स किट डिस्ट्रीब्यूशन प्रोग्राम की कड़ी में सोमवार को तीन स्कूली बच्चों को लाभांवित किया गया। संजय टंडन ने सेक्टर 20 स्थित गर्वमेंट गल्र्स माडल सीनियर सैकेंडरी स्कूल, सेक्टर 7 स्थित गर्वमेंट माडल हाई स्कूल और मनीमाजरा स्थित इंदरा कालोनी स्थित गर्वमेंट माडल हाई स्कूल का दौरा किया और कबड्डी तथा खो खो की स्पोटर््स किट उन उभरते हुई खिलाड़ियों को भेंट स्वरुप दी जो वित्तीय तंगी के चलते खेल का खर्चा उठाने में असमर्थ हैं। इस अवसर पर इस प्रोजेक्ट की संयोजिका उमंग टंडन भी शामिल थी जो कि इस प्रोग्राम में अधिक से अधिक उभरते हुये खिलाड़ियो को लाभ प्रदान करवाने में प्रयासरत हैं। इस अवसर पर स्कूली बच्चियों को हाईजिन किट भी भेंट की गई। कार्यक्रम के दौरान स्कूलों के प्रिंसिपल भूपिंदर पाल और बीना रानी भी शामिल हुए जिन्होंनें फाउंडेशन के इन प्रयासों की सराहना की और उम्मीद जताई कि यह प्रयास अवश्य सार्थक होंगें। 11 सितंबर को यूटी प्रशासक गुलाब चंद कटारिया ने सेक्टर 18 स्थित पीएम श्री गवर्नमेंट गर्ल्स मॉडल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में आयोजित प्रोजेक्ट के उद्घाटन कार्यक्रम में विभिन्न स्कूली बच्चों में 175 स्पोर्ट्स किट वितरित कर इस अभियान की शुरुआत की थी। किट्स में खेल उपकरणों के साथ जर्सियां शामिल हैं। फाउंडेशन का यह अभियान इसी कड़ी में आने वाले दिनों में अन्य स्कूलों के बच्चों को लाभ प्रदान करेगा।

- विज्ञापन -

Latest News