अमेरिका के इनपुट मिलने के बाद ईरान ने इस्राइल पर मिसाइल हमला शुरु कर दिया है। जानकारी अनुसार ईरान ने इस्राइल पर 100 से ज्यादा मिसाइलें दागीं हैं। अमेरिका ने इस हमले की पहले ही चेतावनी दी थी और कहा था कि अगर ईरान हमले करता है तो इसके गंभीर परिणाम भुगतने होंगे। इस्राइली सेना के मुताबिक, कुछ समय पहले ईरान से इस्राइल की ओर मिसाइलें दागी गई थीं। इस्राइली सेना के अनुसार देश में कई जगहों पर चेतावनी की सायरन बज रहे हैं, उसने नागरिकों को सतर्क रहने और होम फ्रंट कमांड के निर्देशों का ठीक से पालन करने का निर्देश दिया है। आईडीएफ के अनुसार, कुछ देर पहले ही होम फ्रंट कमांड ने देश भर के कई क्षेत्रों में जीवन रक्षक निर्देश जारी किए हैं। आईडीएफ ने साथ ही कहा कि इस्राइल के नागरिकों की सुरक्षा के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है और करेगा।
Iran is raining rockets on Israel. Remember this when Israel answers back. And they will answer back. pic.twitter.com/XFAkhiRlKi
— Aviva Klompas (@AvivaKlompas) October 1, 2024