विज्ञापन

पिता ने अपने बेटे को दिया Poison, खुद भी खाया और फिर…

मोगा। जिले के गांव राउके कला से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां, गांव रानीवाल निवासी गुरबाज सिंह (37) ने पहले अपने 8 वर्षीय बेटे मनकीरत सिंह को जहरीली वास्तु खिलाई और फिर खुद भी जहरीली वास्तु खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि पति-पत्नी की.

मोगा। जिले के गांव राउके कला से एक दुखद खबर सामने आई है। जहां, गांव रानीवाल निवासी गुरबाज सिंह (37) ने पहले अपने 8 वर्षीय बेटे मनकीरत सिंह को जहरीली वास्तु खिलाई और फिर खुद भी जहरीली वास्तु खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। मिली जानकारी के अनुसार पता चला है कि पति-पत्नी की दोनों का आपस में नहीं बनती थी। वहीं, बेटे की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पिता को अस्पताल ले जाते समय रास्ते में दम तोड़ दिया। सूचना पाकर मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांच में जुट गई है।

Latest News