विज्ञापन

फिर फंसे Kulhad Pizza Couple…बड़ी संख्या में दुकान पर पहुंचे निहंग सिंह, दी बड़ी चेतावनी, देखें वीडियाे

जांलधर : एक बार फिर से कुल्हड़ पिज्जा कपल (Kulhad Pizza Couple) विवादाें में आ गया हैं। मिली जानकारी के अनुसार, कुल्हड़ पिज्जा कपल (Kulhad Pizza Couple) की दुकान पर बुड्ढा दल से आए निहंग सिंह भारी मात्रा में पहुंचे गए, जिसके बाद उन्हाेंने वहां पर भारी हंगामा किया। इस घटना की जानकारी जैसे ही.

जांलधर : एक बार फिर से कुल्हड़ पिज्जा कपल (Kulhad Pizza Couple) विवादाें में आ गया हैं। मिली जानकारी के अनुसार, कुल्हड़ पिज्जा कपल (Kulhad Pizza Couple) की दुकान पर बुड्ढा दल से आए निहंग सिंह भारी मात्रा में पहुंचे गए, जिसके बाद उन्हाेंने वहां पर भारी हंगामा किया। इस घटना की जानकारी जैसे ही थाना 4 की पुलिस काे मिली वह मौके पर पहुंच गए। निहंग सिंहाें ने मांग की कुल्हड़ पिज्जा कपल (Kulhad Pizza Couple) द्वारा वायरल हुई अश्लील वीडियो को लेकर बच्चों पर गलत असर पड़ रहा है। निहंग सिंहाें ने इस तरह की वीडियाे वायरल ना करने की अपील की हैं। बुड्डा दल ने मांग की वह पगड़ी वापस करें। इस तरह वह पगड़ी पहन कर इस तरह की वीडियाे नहीं बना सकते हैं।

इसके इलावा निहंग सिंहाें ने कहा की कुल्हड़ पिज्जा कपल (Kulhad Pizza Couple) पर अभी तक इन पर काेई मामला क्याें नहीं दर्ज किया गया हैं। उन्हाेंने कहा कि अगर पुलिस काे पता लग गया हैं, कि वीडियाे कुल्हड़ पिज्जा कपल (Kulhad Pizza Couple) द्वारा ही वायरल की गई थी तो उनके खिलाफ क्यों कार्रवाई नहीं की गई। उन्होंने कहा कि कुल्हड़ पिज्जा कपल (Kulhad Pizza Couple) अब अपने बच्चे को वीडियो में लाकर वीडियो बनाने लग गया है। उन्होंने कहा कि कुल्हड़ पिज्जा कपल (Kulhad Pizza Couple) द्वारा सिख का अपमान किया जा रहा है, जोकि गलत है।

वहीं इस मामले में कुल्हड़ पिज्जा कपल (Kulhad Pizza Couple) ने कहा कि आज बातचीत के दौरान कपल की बहन से बात हुई। इस दौरान महिला द्वारा उनके साथ गलत व्यवहार किया गया, जिसके बाद वह निहंग सिंह दुकान से बाहर आ गए।

Latest News