महेंद्रगढ़: बार एसोसिएशन के वकील अंकित यादव को जान से मारने की धमकी देने के आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने से नाराज वकीलों का धरना शहर थाना महेंद्रगढ़ में लगातार जारी है। धमकी देने का आरोप एक हिस्ट्रीशीटर सतीश उर्फ फर्जी पर लगाया गया है, जिसके खिलाफ पुलिस ने मामला दर्ज तो कर लिया है, लेकिन आठ दिन बाद भी गिरफ्तारी न होने से वकीलों का गुस्सा फूट पड़ा ओर वकीलों द्वारा पुलिस प्रशासन के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गयी। आरोपी की गिरफ्तारी की मांग को लेकर पूरे जिले के लगभग 3500 वकील वर्क सस्पैंड कर धरने पर बैठे।
आपको बता दें कि 5 अक्तूबर को वकील अंकित यादव को फोन पर जान से मारने की धमकी मिली थी। धमकी के पीछे रंजिश का कारण एक पूर्व मामला बताया जा रहा है, जिसमें आरोपी के खिलाफ वकील पैरवी कर रहे हैं। बार एसोशिएशन ने पुलिस पर सुस्ती का आरोप लगाते हुए जल्द गिरफ्तारी की मांग की है।