विज्ञापन

Big Breaking: Giani Harpreet Singh ने तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार पद से दिया इस्तीफा

बठिंडा : इस समय की बहुत बड़ी खबर सामने आ रहे हैं, कि तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं। बता दें, कल ही पूर्व अकाली नेता विरसा सिंह वल्टोहा काे 10 साल के लिए पार्टी से बाहर करने के आदेश दिया था, जिसके बाद.

- विज्ञापन -

बठिंडा : इस समय की बहुत बड़ी खबर सामने आ रहे हैं, कि तख्त श्री दमदमा साहिब के जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया हैं। बता दें, कल ही पूर्व अकाली नेता विरसा सिंह वल्टोहा काे 10 साल के लिए पार्टी से बाहर करने के आदेश दिया था, जिसके बाद से वह लगातार जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह पर सवाल उठा रहे थे। इस सबके बीच जत्थेदार ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने अपने पद से इस्तीफा देते हुए उन्हाेंने कहा कि उन्हें भारत सरकार और पंजाब सरकार की और से जाे सुविधाएं और सुरक्षा मिली हैं उसे वह वापिस करते हैं।

बेहद भावुक होकर ज्ञानी हरप्रीत सिंह ने एक वीडियो संदेश जारी करते हुए कहा कि वह तख्त श्री दमदमा साहिब के पद से इस्तीफा दे रहे हैं। उन्होंने भारत सरकार और पंजाब सरकार से उन्हें दी गई जेड श्रेणी की सुरक्षा वापस लेने का भी आग्रह करते हैं। उन्हाेंने कहा कि पूर्व अकाली नेता विरसा सिंह वल्टोहा लगातार मुझे निशाना बना रहे हैं। वह मुझ पर और मेरे परिवार पर निजी हमले कर रहे हैं।

बता दें, ज्ञानी हरप्रीत सिंह श्री अकाल तख्त साहिब के कार्यकारी जत्थेदार भी रह चुके हैं, जिसके बाद उन्हें तख्त श्री दमदमा साहिब का जत्थेदार नियुक्त किया गया था।

- विज्ञापन -

Latest News