मुंबई: बाबा सिद्दीकी की हत्या के ठीक 6 दिन बाद अभिनेता सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है। यह धमकी मुंबई ट्रैफिक कंट्रोल रूम को वॉट्सऐप मैसेज के जरिए भेजी गई है। धमकी देने वाले ने खुद को लॉरेंस गैंग का सदस्य बताया है।
उक्त व्यक्ति ने 5 करोड़ रुपए की मांग की है और कहा है कि अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी खराब हो जाएगी। मुंबई पुलिस मैसेज भेजने वाले का पता लगाने की कोशिश कर रही है।
सलमान के करीबी दोस्त और एनसीपी नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर को हत्या कर दी गई थी। इसके बाद सलमान की सुरक्षा बढ़ा दी गई थी। गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई ने हत्या की जिम्मेदारी ली थी। अब बाबा की हत्या के 6 दिन बाद मुंबई पुलिस को सलमान खान को जान से मारने की धमकी मिली है।
मिली जानकारी के अनुसार, मुंबई ट्रैफिक पुलिस को एक वॉट्सऐप नंबर से धमकी भरा मैसेज मिला है। धमकी में कहा गया है, “इसे हल्के में मत लेना, अगर सलमान खान जिंदा रहना चाहते हैं और लॉरेंस बिश्नोई से दुश्मनी खत्म करना चाहते हैं तो उन्हें 5 करोड़ रुपए देने होंगे। अगर पैसे नहीं दिए गए तो सलमान खान की हालत बाबा सिद्दीकी से भी बदतर हो जाएगी। मुंबई पुलिस ने इस मामले की जांच शुरू कर दी है।
देखें LIVE :