जींद: सरकार द्वारा नवनियुक्त ग्रुप C और D भर्ती की प्रक्रिया के तहत मेडिकल नागरिक अस्पताल में किए जा रहे हैं। नौकरी लगे युवाओं का कहना है कि मुख्यमंत्री नायब सैनी और भाजपा सरकार का तहेदिल से धन्यवाद करते हैं की बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकरी मिली है।
नागरिक अस्पताल जींद के डिप्टी सीएमओ डॉ राजेश भोला ने कहा की अब तक लगभग 300 की संख्या में ग्रुप C और D के नवनियुक्त केंडिडेटस के मेडिकल किए जा चुके हैं। सरकार के आदेशानुसार जिला स्वास्थ्य विभाग के सीएमओ के मार्गदर्शन में मेडिकल बोर्ड का गठन भी किया गया है, जिसके द्वारा नवनियुक्त केंडिडेट्स का मेडिकल किया जा रहा है।