विज्ञापन

नगर कीर्तन के दौरान सिखों पर हो सकता है हमला, अमेरिकी जांच एजेंसी FBI ने जारी किया अलर्ट

FBI ने कहा कि 1 से 3 नवंबर के बीच श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले नगर कीर्तन के दौरान हिंसा हो सकती है।

- विज्ञापन -

Nagar Kirtan in America : अमेरिका की जांच एजेंसी FBI ने कैलिफोर्निया के युबा शहर में नगर कीर्तन दौरान सिखों पर हमले को लेकर बड़ा अलर्ट जारी किया है। FBI ने कहा कि 1 से 3 नवंबर के बीच श्री गुरु नानक देव जी की जयंती के अवसर पर आयोजित होने वाले नगर कीर्तन के दौरान हिंसा हो सकती है। यह हमला किसी भारतीय गैंग की तरफ से किया जा सकता है।

FBI के मुताबिक, हमला नगर कीर्तन स्थल के बजाय किसी पार्किंग स्थल पर हो सकता है, जहां श्रद्धालुओं की गाड़ियां पार्क की जाएंगी। जानकारी में यह भी कहा गया है कि हमले के लिए समूह कनाडा और अमेरिका की से आ रहा है। इस गैंग में भारतीय लोग शामिल हो सकते है।

Nagar Kirtan in America

जानकारी के मुताबिक, हमले में इस्तेमाल होने वाले हथियारों को हमले से 1 से 2 दिन पहले कार या किसी अन्य जगह पर छिपा दिया जाएगा ताकि हमले वाली जगह पर हथियार ले जाते समय हमलावर पकड़े न जाएं। इन हथियारों में मशीन गन होने का भी दावा किया जा रहा है। इससे पहले भी FBI और अमेरिकी एजेंसियों द्वारा सिखों को निशाना बनाने की खबरें आती रही हैं।

SGPC ने इस मामले पर ब्यान जारी करते हुए कहा है कि गुरु नानक देव जी के गुरुपूरब के मौके पर निकलने वाले नगर कीर्तन पर हमले की खबर बहुत चिंता का विषय है। उन्होंने कहा कि भारत सरकार को इस विषय पर अमरीका की सरकार से बात करनी चाहिए।

- विज्ञापन -
Image

Latest News