नई दिल्ली/कच्छ। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने गुरुवार को गुजरात में कच्छ क्षेत्र में सेना के जवानों के साथ दीपावली की खुशियां मनाई। प्रधानमंत्री मोदी हर वर्ष की भांति इस बार भी दीपावली के दिन सीमावर्ती क्षेत्र में तैनात सैनिकों के बीच जाकर उनके साथ दीपावली मनाने का क्रम बनाए रखा। मोदी आज गुजरात के दौरे पर हैं। उन्होंने कच्छ क्षेत्र में जाकर तैनात सैनिकों के साथ दीपावली की खुशियां बांटीं।
VIDEO | PM Modi (@narendramodi) celebrated Diwali along with BSF, Army, Navy and Air Force personnel at Lakki Nala in Sir Creek area of Gujarat’s Kachchh earlier today. #Diwali #Diwali2024
(Source: Third Party)
(Full video available on PTI Videos – https://t.co/n147TvqRQz) pic.twitter.com/4THBxmPAla
— Press Trust of India (@PTI_News) October 31, 2024
सेवा की वर्दी से मिलती-जुलती पोशाक पहने प्रधानमंत्री मोदी ने जवानों से बातचीत की और उन्हें दिवाली की मिठाई खिलाई। प्रधानमंत्री ने कच्छ क्षेत्र में जवानों के साथ कुछ तस्वीरें सोशल मीडिया पर पोस्ट कीं। इससे पहले उन्होंने गुजरात में केवड़यिा में ‘स्टैचू ऑफ यूनिटी’ पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लिया और देश के पहले गृह मंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल को श्रद्धांजलि अर्पित की।