Punjab Stubble Burning : पंजाब में पराली जलाने के मामले लगातार बढ़ते ही जा रहे हैं। इसी काे कम करने के लिए अब पंजाब पुलिस एक्शन में नजर आ रही हैं। पंजाब पुलिस ने खुद खेत में जाकर पराली काे लगी आग काे बुझाया। मिली जानकारी के अनुसार, फरीदकाेट जिले में पराली जलाने काे लेकर एक बड़ा एक्शन लिया हैं। खेताें में जब जिला प्रशासन और पंजाब पुलिस ने देखा की पराली काे आग लगाई गई हैं, ताे खुद जिला फरीदकाेट के डीसी विनीत कुमार और एसएसपी प्रज्ञा जैन मौके पर पहुंच गए और आग काे बुझाया।
इस मौके पर एसएसपी प्रज्ञा जैन ने कहा कि यह घटना राईयांवाला गांव के नजदीक की हैं और सुबह से ही इस पूरे जिले पर गश्त की जा रही थी। इसी के तहत ये कार्रवाई की गई हैं। हम कई दिनाें से गांवाें में जा रहे हैं और किसानों को इसके बारे में जागरूक कर रहे हैं। उन्हाेंने कहा कि पिछले साल की तुलना में इस साल बहुत कम मामले देखने काे मिले हैं।
एसएसपी प्रज्ञा जैन ने दैनिक सवेरा से बात करते हुए किसानाें से अपील की, अगर उन्हें किसी भी तरह की परेशानी पेश आती हैं, तो हम पूरी सहायता करेंगे। आज खुद जिला फरीदकाेट के डीसी विनीत कुमार और एसएसपी प्रज्ञा जैन मौके पर पहुंचे और पराली को लगी आग को बुझाया।