उदयपुर: राजस्थान में उदयपुर-सिरोही राष्ट्रीय राजमार्ग 27 पर गोगुन्दा थाना क्षेत्र में रविवार को एक तेज रफ्तार कार के कूचलने से दो भाईयों एवं एक मासूम बालिका की मौत हो गई।
पुलिस ने बताया कि बडगांव तहसील के लोसिंग निवासी आशु गमेती एवं उसका भाई सवा गमेती तथा उसकी मासूम बच्ची बेनकी उदयपुर में अपना कार्य निपटाने के बाद पुनः गांव लौट रहे थेे कि घसियार गांव में चाय पीने के लिए सडक पर रूक थे। इसी दौरान आई बेकाबू अज्ञात कार ने तीनों को कुचल दिया जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई।