विज्ञापन

कृषि विभाग की टीम ने खाद के गोदाम पर मारा छापा, खाद के लिए सैंपल, गोदाम किया सील

इस दौरान टीम ने ढेड से से अधिक कट्टों के सैपल भरे है टीम ने गोदाम को सील कर दिया है अगर सैंपल फेल पाया जाता है मुकदमा दर्ज होगा।

- विज्ञापन -

Hisar Agriculture Department Raid : हिसार के उकलाना की इद्र प्रस्थ कालोनी में गोदाम पर कृषि विभाग की टीम ने गोदाम पर छापा मारा। इस दौरान टीम ने ढेड से से अधिक कट्टों के सैपल भरे है टीम ने गोदाम को सील कर दिया है अगर सैंपल फेल पाया जाता है मुकदमा दर्ज होगा। बताया जा रहा है कि किसानो ने खाद की गडबडी को लेकर अधिकारियों से शिकायत की थी।

Hisar Agriculture Department Raid
Hisar Agriculture Department Raid

कृषि विभाग की टीम ने खाद के गोदाम पर मारा छापा

गुप्तचर विभाग की शिकायत पर कृषि विभाग की टीम ने उकलाना की बस स्टैंड के पास जीत नगर में वहा गोदाम पर छापा मारकर वहा रखे खाद के सैंपल लिए। कृषि विभाग हिसार से आई टीम में डॉ. अजीत सिंह, डॉ. प्रियंका, डॉ. महिपाल ने इस टीम शामिल थे।

जानकारी देते हुए ड़ा अजीत सिंह एसडीओ ने कहा कि खाद का गोदाम अनाधिकृत था और खाद में सैपल लिए है जिन्हें जांच केलिए भेजा गया है गोदाम में ढेड़ से अधिक भरे हुए कटटे रखे थे और गोदाम को सील कर दिया गया है। डॉ. अजीत ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर यह कार्रवाई की गई है और इस पार्टी के पास तो खाद बेचने का लाईसेंस तो है परंतु गोदाम अनाधिकृत है। इसलिए यहा से दो सैंपल लिए गए है और इनको लैब में भेजा जाएगा और आगे की र्कारवाई लैब रिर्पोट आने के बाद की जाएगी।

Latest News