विज्ञापन

Hisar के मंदीप ने USA में रचा इतिहास, पहली बार भारतीय बॉक्सर बना वर्ल्ड चैंपियन

World Champion Indian Boxer: हिसार के सेक्टर पंद्रह के रहने वाले बोकिंग खिलाड़ी मंदीप ने यूएसए में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में इतिहास रच दिया। डबयू एस सुपर फेदरवेट में टाइटल जीता है मनदीप जांगडा ने कहा कि यह मेरे करियर की बडी सफलता है मुझे खुशी है कि वर्ल्ड टाइटल जीतने वाला पहला बोकसर बन.

- विज्ञापन -

World Champion Indian Boxer: हिसार के सेक्टर पंद्रह के रहने वाले बोकिंग खिलाड़ी मंदीप ने यूएसए में आयोजित बॉक्सिंग प्रतियोगिता में इतिहास रच दिया। डबयू एस सुपर फेदरवेट में टाइटल जीता है मनदीप जांगडा ने कहा कि यह मेरे करियर की बडी सफलता है मुझे खुशी है कि वर्ल्ड टाइटल जीतने वाला पहला बोकसर बन गया हूं इसे हासिल करने के लिए मैने वर्षो मेहतन की ये मेरे लिए गर्व की बात है और मैंने भारत देश का नाम रोशन किया।

World Champion Indian Boxer

वही मनदीप के पिता कृष्ण जांगडा ने कहा कि बेटे ने काफी मेहतन की है जो रंग भी ला रही है काफी खुशी की बात है कि आज ने बेटे मुकाम को हासिल करके देश का नाम रोशन किया है। आपको बता दे कि मनदीप इनकम टैक्स में इंस्पेक्टर के पद पर कार्यरत है। मनदीप अर्जुन अवार्ड से सम्मानित हो चुके है। वही उन्होंने (2014) में कॉमनवेल्थ में रजत पदक हासिल किया था। मनदीप जांगडा अब प्रोफेनल बोकिंसग कर नाम चपका रहे है वही वबी पदक जीतने पर परिवार में खुशी का माहौल है। बता दे कि मनदीप के घर बधाइयों को तांता लगा हुआ है।

Latest News