विज्ञापन

Karnal में लगातार Dengue के बढ़ रहे मामले, स्वास्थ्य विभाग सतर्क

बढ़ते हुए मामले को देखते हुए करनाल विधायक जगमोहन आनंद करनाल सिविल सर्जन कार्यालय में पहुंचे जहां पर उन्होंने सिविल सर्जन और अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ डेंगू को लेकर बैठक की है।

- विज्ञापन -

Karnal Dengue Cases Increasing: 1 करनाल में डेंगू के मामले लगातार बढ़ते जा रहे हैं। हालात यहां हो गए हैं कि रोजाना करीब 8 से 10 मामले डेंगू के जिले में सामने आ रहे हैं। डेंगू से निपटने के लिए जिला स्वास्थ्य विभाग लगातार प्रयास कर रहा है लेकिन फिर भी मामले बढ़ते जा रहे हैं।

बढ़ते हुए मामले को देखते हुए करनाल विधायक जगमोहन आनंद करनाल सिविल सर्जन कार्यालय में पहुंचे जहां पर उन्होंने सिविल सर्जन और अन्य स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ डेंगू को लेकर बैठक की है। विधायक जगमोहन आनंद ने कहा कि जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा डेंगू पर काबू पाने के लिए किस प्रकार के प्रबंध किए गए हैं उनकी चर्चा को लेकर मैं यहां पर आया हूं।

उन्होंने कहा कि डेंगू के मामले जरूर बढ़ रहे हैं लेकिन हमारे करनाल जिले में व्यवस्था काफी बेहतर है। यहां पर फॉगिंग भी काफी मात्रा में की जा रही है ताकि मच्छर को फॉगिंग से मारा जा सके। वहीं अगर अन्य प्रबंधों की बात करें वह भी जिला स्वास्थ्य विभाग के द्वारा पुख्ता किए गए हैं। उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के साथ-साथ आम लोगों से भी अपील की है कि अपने आसपास पानी न खड़े होने दे ताकि इस मच्छर को पनपने से रोका जा सके।

Latest News