फिरोजपुर। पंजाब के फिरोजपुर में खाद की अवैध जमाखोरी मामले में संबंधित विभाग के अधिकारियों पर भी गाज गिर रही है। जहां, जिले के सचदेवा ट्रेडर्स के गोदामों में डीएपी खाद के 3236 बैग खाद अनाधिकृत तौर पर जमा करने को लेकर कार्रवाई करते हुए फिरोजपुर के मुख्य कृषि अधिकारी जगीर सिंह को निलंबित कर दिया गया है। पिछले दिनों एसडीएम रणवबीर सिंह की ओर से फिरोजपुर ने इस गोदाम पर छापेमारी की थी और 161.8 मीट्रिक टन खाद पाई गई।
सरकार ने ऐसे अधिकारियों पर भी शिकंजा कसना शुरू कर दिया है, जो मामले में शामिल पाए जा रहे हैं। इस समय जब गेहूं की फसल की बुवाई का काम जोरों पर है और डीएपी की कमी पाई जा रही है, इसका फायदा उठाते हुए डीएपी की कालाबाजारी का काम भी जोरों पर चल रहा है।
विभाग द्वारा मिला जानकारी के अनुसार जिले में डीएपी खाद की अवैध जमाखोरी की जांच के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए गए थे। जांच के दौरान एक फर्म के गोदाम में डीएपी खाद के 3236 बैग मिले। लेकिन फर्म के पास इनका कोई रिकॉर्ड नहीं था। इस बारे जब मुख्य खेतीबाड़ी अधिकारी जगीर सिंह पूछा गया तो वह भी कोई संतुष्ट जवाब नहीं दे पाया। इस पर विभाग की तरफ से उन्हें सस्पेंड कर दिया गया।