विज्ञापन

तालिबान नेतृत्व के साथ हुई भारतीय अधिकारियों की ख़ास बैठक

नयी दिल्ली: भारत ने पश्चिमी एशिया में इज़रायल एवं ईरान के बीच युद्ध की मंडराते बादलों के बीच अफगानिस्तान में तालिबान के साथ व्यापारिक लेन देन और युद्ध के बीच चाबहार बंदरगाह के उपयोग को लेकर महत्वपूर्ण विचार मंथन किया है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आज यहां नियमित ब्रीफिंग में चाबहार बंदरगाह.

- विज्ञापन -

नयी दिल्ली: भारत ने पश्चिमी एशिया में इज़रायल एवं ईरान के बीच युद्ध की मंडराते बादलों के बीच अफगानिस्तान में तालिबान के साथ व्यापारिक लेन देन और युद्ध के बीच चाबहार बंदरगाह के उपयोग को लेकर महत्वपूर्ण विचार मंथन किया है।

विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने आज यहां नियमित ब्रीफिंग में चाबहार बंदरगाह परियोजना और अफगानिस्तान में भारतीय प्रतिनिधिमंडल के दौरे के बारे में पूछे जाने पर कहा, “विदेश मंत्रालय में पाकिस्तान, अफ़गानिस्तान, ईरान के प्रभारी संयुक्त सचिव जेपी सिंह के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने 4 और 5 नवंबर को काबुल का दौरा किया। यात्रा के दौरान, उन्होंने अफ़गानिस्तान के कई मंत्रियों के साथ कई बैठकें कीं, जिनमें कार्यवाहक रक्षा मंत्री भी शामिल थे। उन्होंने पूर्व राष्ट्रपति हामिद करज़ई से भी मुलाक़ात की। उन्होंने वहाँ संयुक्त राष्ट्र एजेंसियों के प्रमुख और कई अन्य वरिष्ठ मंत्रियों से भी मुलाक़ात की।”

Latest News


Notice: error_log(): Write of 768 bytes failed with errno=28 No space left on device in /mnt/volume_blr1_01/dainiksaveratimescom/wp-content/plugins/malcare-security/protect/logger/fs.php on line 16